श्रीकान्त मिश्र || ई-रेडियो इंडिया
अयोध्या। नगर पंचायत भदरसा पहुंचे एसडीएम सोहावल विजय मिश्र रविवार दोपहर सड़कों और गलियों में गंदगी देख भड़क गए। तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय परिसर में बेतरतीब पड़े ईंटों का ढेर और अतिक्रमण की गवाह बनी भारी भरकम गुमटी पर अधिशासी अधिकारी की क्लास ली। कहा कि दो दिन के अंदर नगर के किसी भी वार्ड में गंदगी और अतिक्रमण नहीं रहना चाहिए। अलबत्ता प्राथमिक विद्यालय परिसर में अतिक्रमण भी दिखा, जिसे तत्काल हटाने की कार्रवाई की गई। कासिम खां वल्द घुसनू की दुकान का मलबा हटाया गया।
उपजिलाधिकारी सोहावल विजय मिश्र के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उनके साथ भदरसा नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी लक्ष्मी चौरसिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी अयोध्या अमर सिंह, पूराकलंदर थाना प्रभारी दिनेश पांडे, भदरसा चौकी प्रभारी अमित मिश्रा समेत कई स्थानीय लोग मौके पर मौजूद रहे।
इसके बाद उन्होंने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए, लाकडाऊन जैसे अन्य नियमों का पालन कराने के लिए निर्देशित किया। कहा कि कि वह गांवों में जाकर महिलाओं के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करने के लिए महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को जागरूक करें।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए विजय कुमार मिश्र एसडीएम सोहावल ने रविवार दोपहर नगर पंचायत भदरसा में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। नगर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में गंदगी को देख भड़क गए। ईओ लक्ष्मी चौरसिया को बुलाकर अतिक्रमण और गंदगी पर नाराजगी जताई। निर्देशित कि नगर की सड़कों और गलियों में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाय। तत्पश्चात सभासद राकेश मिश्र के वार्ड जीवपुर में पहुंचकर संचारी रोग बचाव के लिए छिड़काव अभियान का शुभारभ किया।
इससे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रेहाना बेगम से भी विकास कार्यों के साथ-साथ संचारी रोग नियंत्रण और कोरोना को रोकने हेतु सेनेटाइजर की प्रगति के बारे में पूछा।
निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मो राशिद, सभासद रामजनम निषाद, सभासद सुरेंद्र कुमार मौर्य, अश्वनी कुमार तिवारी, भगौती प्रसाद गुप्ता, जय प्रकाश साहू, द्रोणाचार्य गुप्त, राजू मोदनवाल मौजूद रहे।
एडिलेड। सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच इस हफ्ते होने वाली महत्वपूर्ण…
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि भारत के 5एफ विजन – फार्म (खेत) से…
नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘विकसित…
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां महाकुंभ की…
KMC Cancer Hospital में अन्तर्राष्ट्रीय ओएमएफ डे के अवसर पर कैंसर गोष्ठी का आयोजन किया…
Aaj Ka Rashifal: आज के राशिफल में क्या कुछ लिखा है इसे जानने के लिये…
This website uses cookies.