Biography of Dr DM Mishra | कवि डॉ डीएम मिश्र का जीवन परिचय
Biography of Dr DM Mishra | कवि डॉ डीएम मिश्र का जीवन परिचय
संवाददाता, सुल्तानपुर
Biography of Dr DM Mishra: जनपद सुल्तानपुर के कवि एवं गजलकार डॉ. डीएम मिश्र आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनके बारे में लोग अक्सर जानना व उनकी गजलों को पढ़ना चाहते हैं। यहां आज उनके ही बारे में विस्तार से बताने जा रहे हें-
कवि रूप में नाम – डी एम मिश्र
पूरा नाम – डॉ डींगुर मल मिश्र
जन्म- 15 अक्तूबर 1950
पिता का नाम – स्व श्री रामपति मिश्र
माता का नाम – स्व श्रीमती रघुराजी कुंवर
जन्म स्थान – ग्राम मरखापुर पोस्ट बिझूरी जिला सुलतापुर उ प्र।
शिक्षा- एम एससी पीएच डी ज्योतिषरत्न ।
सम्प्रति – गजल, गीत, कविता, लेख का नियमित लेखन परन्तुE, जनधर्मी तेवर के ग़ज़लकार के रूप में विशेष ख्या ति ।
प्रकाशित साहित्य
देश की प्रतिष्ठित पत्र- पत्रिकाओं में 500 से अधिक गीत, ग़ज़ल, कविता व लेख प्रकाशित।
प्रकाशित पुस्तकें
कविता की छ और गजल की चार पुस्तरके प्रकाशित।
आदमी की मुहर, कविता संग्रह लहरों के हस्ताक्षर, कविता संग्रह
टेम्पो वाला छोरा, कविता संग्रह
मंगरू का नज़ला, कविता संग्रह
इज़्ज़तपुरम्, कविता संग्रह
यह भी एक रास्ताा है, कविता संग्रह
उजाले का सफर, ग़ज़ल संग्रह
रोशनी का कारवाँ, ग़ज़ल संग्रह
आईना -दर -आईना, ग़ज़ल संग्रह
वो पता ढॅूढें हमारा, ग़ज़ल संग्रह
लेकिन सवाल टेढ़ा है, ग़ज़ल संग्रह
पुरस्कार:सम्मान
जायसी पंचशती सम्मान अवधी अकादमी 1995
दीपशिखा सम्मान दीपशिखा साहित्य एवं 1996 सांस्कृतिक संस्था, सुलतानपुर
साहित्य रथी रश्मिरथी साहित्य परिषद मुसाफिरखाना 2005
भारती-भूषण सम्मान राष्ट्रीय राजभाषा पीठ इलाहाबाद 2007
भारत-भारती संस्थान का – लोक रत्न पुरस्कार 2011
प्रशस्ति -प़त्र प्रेमा देवी त्रिभुवन अग्रहरि मेमोरियल ट्रस्ट अमेठी 2015
उर्दू अदब का – फ़िराक़ गोरखुपरी एवार्ड 2017,
यू पी प्रेस क्लब का -सृजन सम्मान 2017, 9 शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसियेशन द्वारा सम्मान 2018 आदि ।
सेवक साहित्य-श्री सम्मान 2019, साहित्य संघ वाराणसी द्वारा।
अन्य साहित्यिक उपलब्धियाँ
राष्ट्रीय स्तर के कुछ प्रमुख संकलनों में भी मेरी रचनाओं ( गीत, ग़ज़ल, कविता, लेख आदि ) को स्थान मिला है । जैसे —
युगांत के कवि त्रिलोचन : सुकृति निकुंज लखनऊ सं0 कमलनयन पान्डेेय व डॉ राधेश्याैम सिेह, 2009,
पंख तितलियों के : अखिल भारतीय काव्य संकलन,अभिव्यंजना प्रकाशन कानपुर, सं0 उमेश्वर दत्त निशीथ, 2009
परम्परा के पडाव पर गाँव : एक्सिस बुक्सक प्रा0लि0 नई दिल्लीं 2, 2015 सं0 कमलनयन पान्डेेय व डॉ राधेश्यापम सिेह,2011
शब्द प्रवाह : शब्द प्रवाह साहित्य मंच , 2011 उज्जैन म0प्र0 सं0 संदीप सृजन
भष्टाचार के विरूद्ध: अखिल भारतीय साहित्य कला मंच, मुरादाबाद 2012 सं0 डॉ महेश दिवाकर, डॉ मीना कौल
प्राची की ओर : प्रज्ञा प्रकाशन विजय नगर,2014 जबलपुर म0प्र0 सं0 राकेश भ्रमर
माँ की पुकार : बोधिप्रकाशन, जयपुर, 2014 सं0 हरकीरत हीर
बखेडापुर : भारतीय ज्ञानपीठ 2014 लेखक हरेप्रकाश उपाघ्याय
शामियाना : संपादक व प्रकाशक अशोक खुराना, विजयनगर कॉलोनी, बदायॅू, 2014
अजमल: अदब, अदीब और आदमी :एक्सिस बुक्स, प्रा0लि0 नई दिल्लीं 2, सं0 कमलनयन पान्डेनय व डॉ राधेश्याअम सिेह, 2015
वाणी- विनयांजलि: प्रिया प्रकाशन अलवर राजस्थान,2016 सं0 शिवसागर शर्मा भावुक
एक तू ही : असीम प्रकाशन, 602 मालीवाडा गाजियाबाद, 2016, सं0 अशोक खुराना
आलोचना नही है यह : शिवम प्रकाशन 379 –ए शिवकुटी, इलाहाबाद, 2017 सं0 मत्येॉ म न्द्रड शुक्ल
कथाकार अब्दुल बिस्मिल्ला: अनुसंधान पब्लिशर्स एन्डए डिस्टी ब्यू1टर्स कानपुर 2017 सं0 डॉ एम, मूल्यांकन के विविध आयाम : फीरोज खान एव्र डॉ ए के पान्डेनय
हिन्दी काव्य के विविध रंग :उत्कॉर्ष पब्लिशर्स एन्ड डिस्टीयब्यू टर्स कानपुर 2017 सं0 डॉ एम फीरोज खान एव्र डॉ ए के पान्डेय
समकालीन हिन्दी गजलकार एक अध्ययन
खण्ड तीन : भावना प्रकाशन 109 ए पटपडगंज, दिल्ली1 110091 – सं0 हररेाम नेमा ‘’समीप’’, 2018 आदि
आकाशवाणी,दूरदर्शन, आजतक, ई टीवी आदि चैनलो पर अनेक कार्यक्रम प्रसारित । अखिल भारतीय कवि -सम्मेलनो, मुशायरों व गोष्ठियों में सक्रिय सहभागिता । सम्पर्क – 604 सिविल लाइन, निकट राणाप्रताप पी. जी. कालेज, सुलतानपुर एवं ए – 1427 /14 इंदिरानगर, लखनऊ । मोबाइल नं. 09415074318,07985934703
कुछ विशिष्ट जनों का अभिमत
श्री मिश्र की कविताओ में लोक जीवन है। यह आम आदमी के कवि हैं। -प्रो 0विष्णु कान्त शास्त्री, पूर्व राज्यपाल
नये कवि प्रायःशास्त्रीय भाषा के व्यामोह में ऐसा फॅसते है कि निकल नहीं पाते ! भाषा के स्तर पर भी श्री मिश्र की कविताए एकदम ताजा हैं- टटकी ! -रवीन्द्र कालिया
डी.एम.मिश्र की कविताओं का स्वाद अलग है। कुछ कसैला, कुछ चटपटा। इनके पास कहने का तरीका है- यही इनकी विशेषता है। -शिवमूर्ति
डी एम मिश्र एक बडी दुनिया के गजलकार हैं। हम उनके गजलकार के मर्म और धर्म के प्रति आश्वस्त हैं। – संजीव
मिश्र जी कविता के साथ कोई आडम्बर नहीं पालते,न ही कोई घटाटोप खडा करते हैं । जैसा आजकल के कवियों में प्रायः देखने को मिलता है ! इनकी कविताए आसानी से पाठको की समझ में आ जाती हैं! -रामदेव शुक्ल, हिन्दी के प्रोफेसर व लेखक
श्री मिश्र जी से उर्दू की बहरें सधी है और कभी -कभी तो जुबान ऐसी लगी कि कहें ये रेख्ता के पास जाकर गुफ्तगू करने लगी हैं। ऐसा लगता है कि आपका शायर अपने चतुर्दिक के प्रति बासजग है। – प्रो0विजय बहादुर सिंह, व प्रख्यात लेखक
सम्पर्क – 604 सिविल लाइन निकट राणाप्रताप पी जी कालेज सुलतानपुर 228001 मो 0 नं 0 9415074318
विशेष उपलब्ध्यिॉ
कविता कोश में प्रकाशित रचनाएं (Biography of Dr DM Mishra):