Site icon

Biography of Dr DM Mishra | कवि डॉ डीएम मिश्र का जीवन परिचय

Biography of Dr DM Mishra | कवि डॉ डीएम मिश्र का जीवन परिचय

Biography of Dr DM Mishra | कवि डॉ डीएम मिश्र का जीवन परिचय

Biography of Dr DM Mishra: जनपद सुल्तानपुर के कवि एवं गजलकार डॉ. डीएम मिश्र आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनके बारे में लोग अक्सर जानना व उनकी गजलों को पढ़ना चाहते हैं। यहां आज उनके ही बारे में विस्तार से बताने जा रहे हें-

प्रकाशित पुस्तकें

कविता की छ और गजल की चार पुस्तरके प्रकाशित।

पुरस्कार:सम्मान

अन्य साहित्यिक उपलब्धियाँ

राष्ट्रीय स्तर के कुछ प्रमुख संकलनों में भी मेरी रचनाओं ( गीत, ग़ज़ल, कविता, लेख आदि ) को स्थान मिला है । जैसे —

आकाशवाणी,दूरदर्शन, आजतक, ई टीवी आदि चैनलो पर अनेक कार्यक्रम प्रसारित ।
अखिल भारतीय कवि -सम्मेलनो, मुशायरों व गोष्ठियों में सक्रिय सहभागिता

सम्पर्क – 604 सिविल लाइन, निकट राणाप्रताप पी. जी. कालेज, सुलतानपुर एवं
ए – 1427 /14 इंदिरानगर, लखनऊ । मोबाइल नं. 09415074318,07985934703

कुछ विशिष्ट जनों का अभिमत

श्री मिश्र की कविताओ में लोक जीवन है। यह आम आदमी के कवि हैं। -प्रो 0विष्णु कान्त शास्त्री, पूर्व राज्यपाल

नये कवि प्रायःशास्त्रीय भाषा के व्यामोह में ऐसा फॅसते है कि‍ निकल नहीं पाते ! भाषा के स्तर पर भी श्री मि‍श्र की कविताए एकदम ताजा हैं- टटकी ! -रवीन्द्र कालिया

डी.एम.मिश्र की कविताओं का स्वाद अलग है। कुछ कसैला, कुछ चटपटा। इनके पास कहने का तरीका है- यही इनकी विशेषता है। -शिवमूर्ति

डी एम मिश्र एक बडी दुनिया के गजलकार हैं। हम उनके गजलकार के मर्म और धर्म के प्रति आश्वस्त हैं। – संजीव

मिश्र जी कविता के साथ कोई आडम्बर नहीं पालते,न ही कोई घटाटोप खडा करते हैं । जैसा आजकल के कवियों में प्रायः देखने को मिलता है ! इनकी कविताए आसानी से पाठको की समझ में आ जाती हैं! -रामदेव शुक्ल, हिन्दी के प्रोफेसर व लेखक

श्री मिश्र जी से उर्दू की बहरें सधी है और कभी -कभी तो जुबान ऐसी लगी कि कहें ये रेख्ता के पास जाकर गुफ्तगू करने लगी हैं। ऐसा लगता है कि आपका शायर अपने चतुर्दिक के प्रति बासजग है। – प्रो0विजय बहादुर सिंह, व प्रख्यात लेखक

सम्पर्क – 604 सिविल लाइन निकट राणाप्रताप पी जी कालेज सुलतानपुर 228001
मो 0 नं 0 9415074318

विशेष उपलब्ध्यिॉ

कविता कोश में प्रकाशित रचनाएं (Biography of Dr DM Mishra):

http://kavitakosh.org/kk/%E0%A4%A1%E0%A5%80.%E0%A4%8F%E0%A4%AE.%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0

Exit mobile version