- रेखा पांडे || नई दिल्ली
Brahman Samaj of India (ब्राह्मण समाज ऑफ इंडिया) के ऑनलाइन कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण के ऊपर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मकर संक्रांति के पूर्व अवसर पर आयोजित किया गया है।
ब्राह्मण समाज ऑफ इंडिया (Brahman Samaj of India) के कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत विवेचना प्रस्तुत करना था जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर विश्वपति त्रिवेदी ने की।
ब्राह्मण समाज के गौरव ब्राह्मण रत्न व राजस्थान के राज्यपाल माननीय कलराज मिश्र जी, केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर ब्राह्मण समाज को हौसला प्रदान किया और सदैव सहयोग देते रहने की कामना की।
धर्मशाल बनाने के लिये जमीन की उठी मांग
ब्राह्मण समाज ऑफ इंडिया (Brahman Samaj of India) के कार्यक्रम में अयोध्या के राजा साहब श्री विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्रा का स्वागत करते हुये उनसे समाज की भव्य धर्मशाला की तथा भगवान परशुराम के भव्य मन्दिर का निर्माण हो सके उसके लिए जमीन की व्यवस्था की माँग की गई।
ब्राह्मण समाज ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नेमिनाथ चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि उनके सहयोग से ब्राह्मण समाज आफ इंडिया लगातार प्रगति कर रहा है और आने वाले समय में ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए हर संभव आर्थिक व सामाजिक मदद किया जाएगा।
ब्राह्मण समाज ऑफ इंडिया (Brahman Samaj of India) के कार्यक्रम में ये अतिथि रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजा साहब अयोध्या विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्रा, डा. लेफ्ट. जनरल वेद चतुर्वेदी, डा. आर.डी दीक्षित, सुभाष तिवारी, उत्तम तिवारी, देवेन्द्रमणि त्रिपाठी, शोभा उपाध्याय, नेमिनाथ चतुर्वेदी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट एवं ब्राह्मण समाज ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, श्वेता त्रिपाठी, डा.प्रियंका तिवारी आदि मौजूद रहे।
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com