Dr Sarvesh Nirala का हथियार के साथ फोटो वायरल
Dr Sarvesh Nirala के खिलाफ एक के बाद एक ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद अब हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो जमकर वायरल हो रहे है । जिसमें डॉक्टर सर्वेश निराला जमकर शराब का सेवन करते हुए दिख रहे हैं और छोटे बच्चे को भी हथियार चलाना सिखा रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले भी डॉक्टर सर्वेश निराला की कई ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चुकी है, जिसमे एक ऑडियो में तो वह एक डॉक्टर के साथ बातचीत के दौरान खुद सीएमओ को गाली दे रहा हैं जिसकी जिले भर में खूब चर्चा हुई थी जबकि एक ऑडियो में एक पत्रकार के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। कुछ दिन पहले भी डॉक्टर की एक अर्ध नंगी वीडियो वायरल हुई थी, जिसमे डॉक्टर वीडियो को ज्यादा से ज्यादा वायरल करने की बात कह रहा है। अभी मामला शांत भी नहीं हुआ था कि फिर से सोशल मीडिया पर हथियार के साथ डॉक्टर की फोटो वायरल हो जाने से स्वास्थ्य विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।
जहां पहले डॉक्टर सर्वेश निराला और अर्चना सिंह एक दूसरे की कसमें खाया करते थे तो वहीं अब एक दूसरे के दुश्मन बन बैठे हैं । घरवालों को त्याग कर दोनों ने हीं नई दुनिया बसाने का सपना देखा था जो साकार होता हुआ नजर नहीं आ रहा है । कुछ दिन पहले अर्चना सिंह की ओर से खुद को डॉक्टर की पत्नी बताते हुए डॉ सर्वेश निराला के खिलाफ संगीन धाराओं में कोतवाली नजीबाबाद में मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसमें अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है तो वही दूसरी और सर्वेश निराला ने भी अर्चना सिंह और उसके परिवार वालों पर एससी एसटी एक्ट न्यायालय बिजनौर में वाद पंजीकृत कराया है।
अर्चना सिंह का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी गिरफ्तारी ना होने से उसे अपनी जान और माल का खतरा बना हुआ है , जो उसे कई बार धमकियां दे चुका है। अर्चना सिंह ने दावा किया है कि इस पिस्टल से उसे पहले भी कई बार धमकाया जा चुका है, जो इसी पिस्टल के सहारे उसे कई बार टॉर्चर भी कर चुका है।
डॉक्टर सर्वेश निराला का कहना है कि पिस्टल 9 एम एम का उसके नाम पर है, जो फिलहाल उसकी माताजी के पास है, किसी को कोई शक हो तो बताओ।
ऑडियो, फोटो और वीडियो वायरल हो जाने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय कुमार गोयल ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि दो एसीएमओ की एक टीम गठित की गई है, जो इस पूरे मामले की जांच करेगी । वीडियो मेनू प्लेटीड बताई गई थी जो प्रतीत नहीं हो रही है। टीम की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और अगर जांच में यह मामले सच पाए गए तो लखनऊ को कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा।
एडिलेड। सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच इस हफ्ते होने वाली महत्वपूर्ण…
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि भारत के 5एफ विजन – फार्म (खेत) से…
नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘विकसित…
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां महाकुंभ की…
KMC Cancer Hospital में अन्तर्राष्ट्रीय ओएमएफ डे के अवसर पर कैंसर गोष्ठी का आयोजन किया…
Aaj Ka Rashifal: आज के राशिफल में क्या कुछ लिखा है इसे जानने के लिये…
This website uses cookies.