Site icon

MIG-21 Crashed in Badmer, पॉयलट सुरक्षित

MIG-21 Crashed in Badmer

MIG-21 Crashed in Badmer

MIG-21 Crashed in Badmer: राजस्थान में पश्चिमी सरहदी जिले बाड़मेर में बुधवार शाम नियमित अभ्यास पर निकला वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि पायलट सुरक्षित उतरने में कामयाब हो गया।

सूत्रों ने बताया कि उत्तरलाई वायु अड्डे से नियमित उड़ान भर रहा मिग-21 करीब 20 किलोमीटर दूर मातासर ग्राम के समीप सियागों की ढाणी पर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर पड़ा। विमान के टुकड़े पूरे क्षेत्र में फ़ैल गए। हालांकि जलते हुए टुकड़ों से कोई जनहानि नहीं हुई, अलबत्ता एक टुकड़ा ढाणी पर गिर जाने से ढाणी जल गयी।

मिग का पायलट विमान के गिरने से पहले ही इजेक्ट हाे गया। वह सुरक्षित है मगर उसके पाँव में चोट लगी हैं।

उधर जिला कलेक्टर लोक बंधु और पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा घटना की जानकारी मिलते ही मौके के लिए रवाना हो गए। फिलहाल गांव में जगह जगह मिग के जलते हुए पुर्जे बिखरे नजर आ रहे हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी हैं। अब तक वायुसेना के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। वायुसेना के अधिकारियों के आने के बाद मिग का ब्लैक बॉक्स खोजा जायेगा।

डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति करें और भी मजबूत-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

Acomplete Solution of your problem

डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति करें और भी मजबूत-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

Acomplete Solution of your problem

Exit mobile version