Site icon

Pakistan Political Crysis: अब क्या होगा पाकिस्तान का हाल

Pakistan Political Crysis: अब क्या होगा पाकिस्तान का हाल

Pakistan Political Crysis: अब क्या होगा पाकिस्तान का हाल

Pakistan Political Crysis: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में राजनीतिक संकट गहराया हुआ है. नेशनल असेंबली भंग होने के बाद राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. इस बीच शहबाज शरीफ के इस्तीफे के बाद अनवर-उल-हक काकर को पाकिस्तान का अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया है. नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज ने इसकी जानकारी दी है. रिजाज ने अनवर उल हक को कार्यवाहक पीएम के रूप में नियुक्त करने के संबंध में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को सलाह भेजी है.

Pakistan Political Crysis: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के निवर्तमान नेता राजा रियाज से कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति के लिए शनिवार तक नाम तय करने को कहा था. यानी दोनों नेताओं को कार्यवाहक प्रधानमंत्री का नाम चुनना था. नेशनल असेंबली के 9 अगस्त को भंग होने के बाद शहबाज शरीफ और रियाज ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुनने के लिए बैठकों का दौर शुरू किया. शरीफ ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में कहा था कि वह और रियाज शनिवार तक इस पद के लिए किसी नेता का नाम तय कर लेंगे और इस राजनीतिक विचार-विमर्श में पूर्व गठबंधन दलों को भी शामिल किया जाएगा.

Exit mobile version