PM Fasal Beema Yojana के 5 वर्ष पूर्ण, मोदी ने दी बधाई

PM Fasal Beema Yojana के 5 वर्ष पूर्ण, मोदी ने दी बधाई

PM Fasal Beema Yojana: केंद्र सरकार का कहना है कि, सरकार द्वारा शुरू की गई फसल बीमा योजना (PM Fasal Beema Yojana) ने करोड़ों किसानों को लाभ पहुंचाया है। यह जानकारी देते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया है उन्होंने कहा कि, लोगों को इस बारे में ज्यादा जानकारी लेनी चाहिये कि ‘पीएम फासल बीमा योजना’ (PM Fasal Beema Yojana) ने किसानों को अपने मोबाइल ऐप से कैसे मदद की है।

PM Fasal Beema Yojana के तहत नुकसान की भरपाई में हुई बढ़ोतरी

उन्होंने कहा कि, मेहनती किसानों को प्रकृति की मार से सुरक्षित करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल, प्रधान मंत्री बीमा योजना ने 5 साल पूरे कर लिया है। इस योजना के तहत अब नुकसान की कवरेज बढ़ा दी गई है, मैं योजना के सभी लाभार्थियों को बधाई देता हूं।

पीएम फसल बीमा योजना ने किसानों को अधिक लाभ कैसे सुनिश्चित किया है? दावों के निपटान में पारदर्शिता कैसे आगे बढ़ाई गई है? उन्होंने कहा, ये और अन्य पहलू पीएम-एफबीवाई से संबंधित हैं, जो कि NaMo ऐप के योर वॉयस सेक्शन में इनोवेटिव कंटेंट के जरिए दिए गए हैं।

e service mantraAdvt3Full
Advertisement Apex Superficiality Hospital Varansi Uttar Pradesh

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

Exit mobile version