Shubhangi Hospital Sultanpur में शुरू हुआ कैशलेस ट्रीटमेंट

Shubhangi Hospital Sultanpur में सभी प्रकार के हेल्थ इंशोरेंस कार्ड पर मिलेगी उपचार की सुविधा

सुलतानपुर। शुभांगी हास्पिटल के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है, अब मरीजों के लिए हास्पिटल ने कैशलेस इलाज के साथ ही समस्त प्रकार के हेल्थ इंशोरेंस कार्ड पर आपरेशन एवं उपचार की सुविधा देगा।

Shubhangi Hospital Sultanpur के संस्थापक जनपद के सुप्रसिद्ध सर्जन डाॅ.राजेश गौतम ने बताया कि मरीजों को होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए शुभांगी हास्पिटल ने सभी प्रकार के हेल्थ इंशोरेंस कार्ड के द्वारा इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही मरीजों को बेवजह भागदौड़ से छुटकारा मिलेगी, तथा मरीज और उनके परिजनों पर दिक्कतों का बोझ नही रहेगा।

डाक्टर राजेश गौतम ने बताया कि Shubhangi Hospital Sultanpur ने गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु कैशलेस व्यवस्था देने के साथ ईएमआई की आसान सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है, जिससे अब मरीजों के लिए इलाज कराना बहुत ही आसान हो जाएगा।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

e service mantra profile Copy
Exit mobile version