01 11 jpg

Shubhangi Hospital Sultanpur में शुरू हुआ कैशलेस ट्रीटमेंट

0 minutes, 6 seconds Read

Shubhangi Hospital Sultanpur में सभी प्रकार के हेल्थ इंशोरेंस कार्ड पर मिलेगी उपचार की सुविधा

सुलतानपुर। शुभांगी हास्पिटल के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है, अब मरीजों के लिए हास्पिटल ने कैशलेस इलाज के साथ ही समस्त प्रकार के हेल्थ इंशोरेंस कार्ड पर आपरेशन एवं उपचार की सुविधा देगा।

Shubhangi Hospital Sultanpur के संस्थापक जनपद के सुप्रसिद्ध सर्जन डाॅ.राजेश गौतम ने बताया कि मरीजों को होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए शुभांगी हास्पिटल ने सभी प्रकार के हेल्थ इंशोरेंस कार्ड के द्वारा इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही मरीजों को बेवजह भागदौड़ से छुटकारा मिलेगी, तथा मरीज और उनके परिजनों पर दिक्कतों का बोझ नही रहेगा।

डाक्टर राजेश गौतम ने बताया कि Shubhangi Hospital Sultanpur ने गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु कैशलेस व्यवस्था देने के साथ ईएमआई की आसान सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है, जिससे अब मरीजों के लिए इलाज कराना बहुत ही आसान हो जाएगा।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
e service mantra profile Copy
general || motivational
Brouchure eradioIndia Upload
eradio India Learning Programm 5
eradio India Learning Programm 2
author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com