Site icon

Sputanik-V के एक डोज से 60 से अधिक आयु वर्ग में मृत्युदर में कमी

corona new

Sputanik-V के बारे में अर्जेंटीना के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अध्ययन में कहा गया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ स्पूतनिक वी अथवा एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का एक डोज भी 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में मृत्यु दर को 70-80 फीसदी तक कम कर देता है।

मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के रोगियों को दिये जाने वाले वैक्सीन डोज की क्षमता के आकलन में यह तथ्य सामने आया है।

अध्ययन में कहा गया है कि इन टीकों की दो खुराक से मृत्युदर 90 प्रतिशत तक कम हो जाती है। आकलन के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के 4,71,682 लोगों का अध्ययन किया गया था।

Exit mobile version