corona new

Sputanik-V के एक डोज से 60 से अधिक आयु वर्ग में मृत्युदर में कमी

0 minutes, 3 seconds Read
  • ब्यूनस आयर्स, एजेंसी

Sputanik-V के बारे में अर्जेंटीना के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अध्ययन में कहा गया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ स्पूतनिक वी अथवा एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का एक डोज भी 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में मृत्यु दर को 70-80 फीसदी तक कम कर देता है।

मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के रोगियों को दिये जाने वाले वैक्सीन डोज की क्षमता के आकलन में यह तथ्य सामने आया है।

अध्ययन में कहा गया है कि इन टीकों की दो खुराक से मृत्युदर 90 प्रतिशत तक कम हो जाती है। आकलन के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के 4,71,682 लोगों का अध्ययन किया गया था।

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com