30 में से 15 टीम खेलेगी द्वितीय राउंड, राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए होगी चयनित
मोहिद्दीनपुर स्थित शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में उ.प्र. स्क्वाय के तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्क्वाय चैंपियनशिप 2020-21 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मेरठ दक्षिण विधायक डा. सोमेन्द्र तोमर ने दीप प्रज्जवलित कर चैंपियनशिप का उद्धाटन किया। उपरांत प्रथम दिन 30 टीम ने चैंपियनशिप में हिस्सा लिया।
जिसमे 15 टीम द्वितीय राउंड में पहुँची। डा. सोमेन्द्र तोमर ने उपस्थित सभी प्रतियोगियों को जीत हासिल करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि आज के युवा वर्ग के लिए खेल अति आवश्यक है और खेल के माध्यम से ही एकता की कड़ी को और मजबूत कर सकते है उन्होने प्रतियोगियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
उ0प्र0 स्क्वाय एसोसिएशन के सचिव दिलीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता में उ0प्र0 राज्य के विभिन्न जिलों के करीब 250 बच्चों भाग लेगें और इन प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी आगामी माह जयपुर में होने वाले राष्ट्रीय स्क्वाय चैंपियनशिप में शिरकत करेगें।
इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय खिलाडी गौरव राजपूत और इंवेंट कोर्डिनेटर रोहित कुमार ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान मेरठ ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन गोयल, दोणाचार्य अवार्डी अर्जुन सिंह, गिरी वत्स, अरूण त्यागी, शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की कार्यकारी निदेशक डा. उर्मिला मोरल एवं निदेशक डा. मनोज कुमार, सन्नी ग्रेवाल, अंकित चौधरी, प्रवीन शर्मा, उपेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com