आठ विदेशी जमातियों समेत इमाम और मुतवल्ली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
- फाईज़ अली सैफी | eradioIndia
गाज़ियाबाद। लाॅकडाउन के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने वाले आठ विदेशी जमातियों समेत इमाम और मुतवल्ली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आपको बताते चलें कि COVID-19 (कोरोना वायरस) को मद्देनज़र रखते केंद्रीय और राज्यों सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पूरे भारत को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है। जिसमें, लोग-बाग अपने-अपने घरों में लॉक हुए बैठे हैं और गणमान्य व्यक्ति व सरकार उनके खाने-पीने का सामान मुहैया करा रही है, साथ ही सरकार लगातार लोगों को कुछ कदमों की दूरी बनाए रखने की बराबर अपील कर रही है। इतना ही नहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण को मद्देनज़र रखते देशभर में धारा- 144 लागू है।
*****************************
पुलिस ने शातिर को दबोचा, शराब के पव्वे बरामद
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी और एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा के आदेश अनुसार लाॅकडाउन/जनता कर्फ्यू में भी शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना इंदिरापुरम पुलिस ने साई मंदिर चौराहे अभयखंड के पास से एक अभियुक्त को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह अवैध शराब सहित थानाक्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस को इसके पास से अवैध शराब के 48 पव्वे बरामद हुए हैं, जोकि हरियाणा मार्क के हैं। पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम बलवीर पुत्र उपेंद्र निवासी थाना इंदिरापुरम गाजियाबाद बताया है। थाना इंदिरापुरम प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके पास से विक्री के उद्देश्य से अवैध शराब पकड़ी गई है। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी-कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया है।
Share this content: