- फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। वर्तमान में कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में संचालित हो रहे लाॅकडाउन के दौरान आम नागरिकों को सरलता के साथ व्यवस्था सेवाएं उपलब्ध होती रहे। इस उद्देश्य से आज कोविड-19 के नोडल अधिकारी एवं मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन सुधीर गर्ग के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला-प्रशासन, पुलिस, व्यवस्थाएं विभाग एवं आईएमए के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई हैं। इस अवसर पर नोडल अधिकारी सुधीर गर्ग के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में सभी चिकित्सालय में इमरजेंसी सेवा एवं इमरजेंसी ओपीडी निरंतर रूप से संचालित रहे, ताकि आम नागरिकों को सरलता के साथ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होती रहे।