पीएनबी ने लगाया जिले में 106वां एटीएम, मण्डल प्रमुख बोले वेल डन Team-PNB
मेरठ। पंजाब नैशनल बैंक के मेरठ मंडल कार्यालय द्वारा जिले में 106वां एटीएम लगाया गया। उद्घाटन के दौरान मण्डल प्रमुख पीएनबी अनिल सचदेवा, उप अंचल प्रबन्धक मेरठ एपी गर्ग, उप मंडल प्रमुख नीलेश कुमार, सेक्टर-2 शास्त्री नगर की मुख्य प्रबंधक गरिमा वर्मा मौजूद रहीं।
पंजाब नैशनल बैंक के मण्डल प्रमुख अनिल सचदेवा ने मेरठ में 106वां व मेरठ-मण्डल में 123वें एटीएम के उद्घाटन के दौरान हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि टीम वर्क बिना कुछ भी संभव नहीं है।
वर्तमान में पीएनबी मेरठ मण्डल में कुल 122 एटीएम हैं, इनमें कई जगहों पर ग्राहकों के लिये पैसा निकालने एवं जमा कराने दोनों की सुविधा उपलब्ध है।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com
Share this content: