प्रयागराज में अपराधियों के हौसले बुलंद, तीन की गला रेतकर हत्या

As Coronavirus Rages, True-Crime TV Shows Provide a Strange and ...
  • संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है। पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह ने बताया कि जिले के मांडा थाना क्षेत्र के तहत आंधी गांव में बुधवार देर रात एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नंदलाल यादव (55), उसकी पत्नी छबीला यादव (50) और बेटी राजदुलारी (15) के रूप में की गई है। यह वारदात उस समय हुई जब नंदलाल और उसकी पत्नी घर के बाहर अपने खेत के सामने सोए हुए थे जबकि बेटी बरामदे में सोई हुई थी। इन तीनों के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया जिससे इनकी मौत हुई। सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद फॉरेंसिक की टीम, श्वान दस्ता और अपराध शाखा के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और सबूत जुटा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के पीछे की वजह पारिवारिक विवाद भी हो सकता है। सभी पहलुओं से घटना की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com