- संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
मेरठ। जिला परियोजना अधिकारी (नामामि गंगे) तुषार गुप्ता ने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा 22 अप्रैल 2020 से ऑनलाइन गंगा क्विज का आयोजन किया जा रहा है जो 22 मई 2020 तक चलेगी और विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2020 को इसका परिणाम आएगा।
यहां क्लिक करें और देखें ई-रेडियो का फेसबुक लाइव
जिला परियोजना अधिकारी (नामामि गंगे) तुषार गुप्ता ने कहा कि इस क्विज का उद्देश्य समाज के लोगो को नामामि गंगे परियोजना के बारे में जागरूक करना और माँ गंगा से सम्बंधित अन्य रोचक बातों को समझाना हैं।
ये होगा फायदा, ऐसे करें प्रतिभाग
- इनामों म टॉप 03 विजेताओं को जो टेबलेट्स और सर्टिफिकेट तथा टॉप 100 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट नॉलेज कीटस व अन्य आदि मिलेंगे।
- इस ऑनलाइन क्विज में 10 वर्ष से ऊपर के बच्चें व अन्य सभी लोग खेल सकते हैं।
- इस क्विज में सभी बोर्ड्स के स्कूल बल्क में रेजिस्ट्रेशन करके अपने बच्चों को इसका लाभ भी दिला सकते है।
- सभी www.gangaquest.com पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है और रेजिस्ट्रेशन लिंक https://bit.ly/2RuhyG9 पर जाकर रजिस्टर हो सकते है।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com