गैंगस्टर शराब माफिया रवि उर्फ अवनीश के विरुद्ध हुई कड़ी कार्रवाई। |
- फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी और एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन के आदेश अनुसार गैंगस्टर शातिर अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं। जिसका अनुपालन करते हुए क्षेत्राधिकारी मोदीनगर की थाना निवाड़ी पुलिस ने एक गैंगस्टर अपराधी रवि उर्फ अवनीश(शराब माफिया) पुत्र रामकिशन निवासी थाना मोदीनगर की अपराधिक कृत्यों से अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति(गेस्ट हाउस) को कुर्क कर दिया है।
गौरतलब है कि थाना निवाड़ी प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार द्वारा इस अपराधिक मामले की विवेचन की जा रही थी, जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई थी, जिसके चलते जिलाधिकारी के पत्रांक संख्या- 1827/रीडर- डीएम/2020 वाद संख्या- 01634/19 के नियम अनुसार गैंगस्टर शराब माफिया रवि उर्फ अवनी की अपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई अवैध संपत्ति खसरा संख्या- 491, खाता संख्या- 00861 मोदीनगर जोकि राम किशन वाटिका गेस्ट हाउस, कृष्णागंज तिबड़ा रोड इंद्रपुरी के नाम से चलाता था।