![स्कॉर्पियो और बाइक में टक्कर, पति-पत्नी जख्मी 4 17ara pullout pg3 0 29f8a7ad 55ca 4e27 9497 6072440d86c9 large](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/18/17ara_pullout-pg3-0_29f8a7ad-55ca-4e27-9497-6072440d86c9-large.jpg)
टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ स्थित मॉल के समीप शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे बाइक सवार पति-प|ी को स्कॉर्पियो से धक्का लग गया। पटना की तरफ से स्कॉर्पियो जा रही थी। अचानक, बाइक में धक्का लगने की वजह से गाड़ी सहित पति-प|ी गिर पड़े। गंभीर जख्मी महिला श्री टोला निवासी 40 वर्षीय पूनम सिन्हा को इलाज के लिए तुरंत ही पब्लिक की सहायता से सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। जख्मी महिला पूनम देवी श्री टोला निवासी एसके सिन्हा की प|ी है। बताया जा रहा है कि वह अपने पति के साथ घर से बाइक पर बैठकर बाजार खरीदारी करने के लिए आ रही थी। तभी, शहर से पटना की ओर जा रही स्कॉर्पियो से टक्कर लग गई।
सपना सिनेमा मोड़ के पास गिरी महिला को इलाज के लिए ले जाते लोग
Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com