एनसीआर क्षेत्र में ऑन-डिमांड लग्जरी वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत 4 गिरफ़्तार

विशेष
20200707 163736

फाईज़ अली सैफी, गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा शातिर अपराधियों के विरुद्ध दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना इंदिरापुरम पुलिस ने सोमवार देर रात्रि वसुंधरा/इंदिरापुरम से 25 हज़ार रुपए का इनामी सरगना नितिन ठकराल उर्फ राहुल नितिन भाटिया उर्फ रिंकू पंजाबी और इसके तीन साथियों को गिरफ़्तार कर लिया हैं। पुलिस को इनके पास से तीन तमंचे, छह कारतूस, एक चाकू और चोरी की एक ब्रेजा विटारा कार भी बरामद हुई हैं।

पुलिस को पकड़े गए शातिर अभियुक्तों ने अपना नाम अजय कुमार उर्फ मोनू पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद निवासी थाना बल्लीवाला चौक देहरादून, दूसरे ने सौरभ सिंह उर्फ राजा पुत्र जतिन सिंह निवासी थाना महिंद्रा पार्क जहांगीरपुरी दिल्ली, तीसरे ने महेंद्र सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी थाना परीक्षितगढ़ मेरठ और चौथे ने नितिन ठकराल उर्फ राहुल नितिन भाटिया उर्फ रिंकू पंजाबी पुत्र रमेश ठकराल निवासी थाना दादरी गौतमबुधनगर बताया हैं, जोकि थाना कासना गौतमबुधनगर से 25 हज़ार रुपए का इनानिया घोषित अपराधी हैं।

पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों से ऑन-डिमांड लग्जरी वाहन चोरी किया करते हैं। इतना ही नहीं, अभियुक्त गण लग्जरी वाहन चोरी करने से पहले उनकी रेकी करते हैं और फिर मौका देखते ही उन्हें चोरी कर लिया करते हैं। गौरतलब है कि अभियुक्त चोरी किए गए वाहनों को दिल्ली-एनसीआर व अन्य जनपदों समेत अन्य राज्यों में भी बेच दिया करते हैं।

थाना इंदिरापुरम प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनका सरगना नितिन ठकराल हैं। जिनके विरुद्ध दर्जनों मुकदमें जनपद गाजियाबाद, गौतमबुधनगर, मेरठ और दिल्ली में भी दर्ज हैं। अगर बात करें इनामी अभियुक्त नितिन ठकराल की तो इसके विरुद्ध 30 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया हैं।

Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com