- संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
सुल्तानपुर। पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है और इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में नेता, अधिकारी व पत्रकारों के साथ समाज के विभिन्न वर्गों के लोग योग दिवस मनाते हुये फोटो शेयर कर रहे हैं।
यूपी के सीएम, डीजीपी के साथ ही जनपदों की पुलिस भी योग-दिवस तनमयता से मना रही है। सुलतानपुर के एसपी शिवहरि मीणा भी इस दौरान योग मनाते दिखे। योग के प्राणायाम आसन में करते हुये उन्होंने बताया कि योग से सम्पूर्ण तन-मन शुद्ध हो जाता है, इससे जीवन में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

