किसान आयोग के गठन पर मुखर होगी राष्ट्रीय हिन्द समाज पार्टी
- संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
मेरठ। एक ओर देश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी लोगों को भय दिखाकर सत्ता से दूर नहीं होना चाहती तो वहीं पर हिंदू मुस्लिम के कार्ड ने पूरे देश में एक अलग तरह की राजनीति का माहौल तैयार कर दिया है…..आने वाले समय में राजनीति की इस फसल को काटने में वही सक्षम होगा जो इसी मानसिकता से निकला हुआ कोई अलग और दूरदर्शी होगा।
ऐसे में एक नई तरह की पार्टी का उदय हुआ है….. राष्ट्रीय हिंद समाज पार्टी…… रोजगार, किसानों की समस्याएं और मजदूरों का भरपूर सहयोग…. पार्टी के प्रमुख लक्षणों में से एक हैं, ई-रेडियो से बातचीत में राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि उनकी पार्टी युवाओं के लिए सबसे पहले शिक्षा उसके बाद रोजगार देगी, और हम चाहते हैं कि युवा स्वरोजगार परक बने।
उम्मीद करता हूं कि अन्य पार्टियों की तरह अपने वादों से यह पार्टी मु करेगी नहीं मौका मिलने पर इन तमाम वादों पर खरा उतरेगी।