×

गाजियाबाद पुलिस ने अपनी सक्रियता के चलते अलग-अलग स्थानों से पकड़े 7 अभियुक्त

गाजियाबाद पुलिस ने अपनी सक्रियता के चलते अलग-अलग स्थानों से पकड़े 7 अभियुक्त

Polish_20200811_201418406 गाजियाबाद पुलिस ने अपनी सक्रियता के चलते अलग-अलग स्थानों से पकड़े 7 अभियुक्त
फाईज़ अली सैफी, गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन 420 अभियान के अंतर्गत थाना सिहानी गेट पुलिस ने सोमवार रात्रि एक वांछित को मुखबिर की सूचना पर उस समय गिरफ़्तार कर लिया, जब वह चोरी-छिपे अपने पुराना घर डासना में छिपा हुआ था। पुलिस को पकड़े गए वांछित ने अपना नाम हारुन पुत्र रियासत निवासी हाल थाना टीला मोड़ गाज़ियाबाद बताया हैं।

थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का जालसाज अपराधी हैं, जिसने अपने साथियों समेत कूटरचित दस्तावेज तैयार किए थे तथा जालसाजी से तहसील में जाकर मुख्तारनामा कराने का प्रयास किया था। जिसके एक साथी अभियुक्त शमसुद्दीन को 7 अगस्त को गिरफ़्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी हैं तथा शेष आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। पुलिस ने अभियुक्त हारून के विरुद्ध दर्ज मुकदमें के अनुकूल कानूनी-कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया हैं।

हत्या के प्रयास का वांछित गिरफ़्तार, किया था गर्दन पर प्रहार

गाज़ियाबाद। जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान के दौरान थाना सिहानी गेट पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने मंगलवार सुबह नंद ग्राम रेत मंडी के टेंपो स्टैंड से हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ़्तार किया। पुलिस को पकड़े गए वांछित ने अपना नाम मनोज पुत्र हरद्वारी लाल उर्फ हरवा निवासी थाना सिहानी गेट गाज़ियाबाद बताया हैं।

थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत् 3 अगस्त को विमला देवी ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि उसका पुत्र चंद्रशेखर घर से बाहर कोई सामान लेने के लिए गया था कि तभी रास्ते में कुलदीप, सचिन, मनोज, धर्मेद्र और लाला ने उसके पुत्र को पकड़ लिया था तथा जान से मारने की नियत से अभियुक्त गणों ने चंद्रशेखर के गर्दन पर प्रहार करते हुए उसे घायल कर दिया था। जिसके उपरांत पांच अभियुक्त गणों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था तथा अभियुक्त गणों की तलाश की जा रही थी। जिसमें अब तक अभियुक्त धर्मेद्र व संजय उर्फ लाला को पुलिस गिरफ़्तार कर पूर्व में जेल भेज चुकी हैं। फिलहाल, पुलिस ने अभियुक्त मनोज के विरुद्ध दर्ज मुकदमें के अनुकूल कानूनी-कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया हैं।

पैसों की हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 3 जुआरी गिरफ़्तार, ताश के पत्ते व नगदी बरामद

गाज़ियाबाद। थाना कविनगर पुलिस ने अपनी सक्रियता के चलते मिली मुखबिर की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र की अनमोल फैक्ट्री से पैसों की हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते तीन जुआरियों को उस समय गिरफ़्तार कर लिया, जब वह जुआ खेलने में सक्रिय थे। पुलिस को इनके पास से 52 ताश के पत्ते व जुए में प्रयुक्त 4200 रुपए सहित जामा तलाशी की 2050 रुपए की नगदी भी बरामद हुई हैं।

वहीं, पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम गोपाल पुत्र पन्नालाल निवासी थाना साहिबाबाद, दूसरे ने सुबेर उद्दीन पुत्र समीरूद्दीन निवासी थाना टीला मोड़ और तीसरे ने मुन्ना रावत पुत्र प्रभु रावत निवासी मोतिहारी बिहार बताया हैं। थाना कविनगर प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद असलम के मुताबिक अभियुक्त गणों को जुआ खेलते मुखबिर की सूचना पर उस समय गिरफ़्तार कर लिया गया, जब वह पैसों की हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने में मशगूल थे। पुलिस ने इनके विरुद्ध अग्रिम कानूनी कार्रवाई कर दी हैं।

पुलिस ने पकड़ा मादक पदार्थ तस्कर, अवैध डोडा पोस्त व एक मोटरसाइकिल बरामद

गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना सिहानी गेट पुलिस ने सोमवार रात्रि हमदर्द चौराहे के पास से एक मादक तस्कर को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस को इसके पास से 600 ग्राम अवैध डोडा पोस्त और एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं। पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम रिंकू पुत्र सुंदर निवासी थाना सिहानी गेट गाज़ियाबाद बताया हैं।

थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा के मुताबिक अभियुक्त गण को चेकिंग के दौरान उस समय गिरफ़्तार कर लिया गया, जब वह नशीला पदार्थ सहित थानाक्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया हैं।

पुलिस के हत्थे चढ़ा एक संदिग्ध, तमंचा-कारतूस बरामद

गाज़ियाबाद। जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन करती थाना कौशांबी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को उस समय गिरफ़्तार कर लिया जब थानाक्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस को इसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस भी बरामद हुआ हैं। पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम सुहेल उर्फ गोलू पुत्र इकबाल उर्फ बीनू निवासी थाना इंदिरापुरम गाज़ियाबाद बताया हैं।

थाना कौशांबी प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं, जिसके विरुद्ध आधा दर्जन के करीब मुकदमें जनपद के थाना इंदिरापुरम में दर्ज हैं, इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि अभियुक्त गण अवैध असले के बलपर मोबाइल फोन और आदि सामान भी चोरी कर लिया करता हैं। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया हैं।


Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com

Share this content:

About The Author

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

You May Have Missed

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com