चार साल बाद बंधन टोला से पकड़ा गया मुन्ना यादव के हत्या का आरोपी

17ara pullout pg3 0 cb35b0df defd 466e 8a4e 3ba2add6aacf large
चार साल बाद नवादा थाना की पुलिस ने बीती रात बंधन टोला मोहल्ले में छापेमारी कर एक हत्या के आरोपी को धर दबोचा। पकड़ा गया हत्यारोपी जयराम यादव का बेटा सुजीत यादव नवादा थाना क्षेत्र के बहीरो का रहने वाला है।गुप्त सूचना के आधार पर बंधन टोला में छापेमारी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी सुजीत यादव 2016 में
हुई मुन्ना यादव की हत्या का आरोपी है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव के बधार में मुन्ना यादव की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया था। मुफ्फसिल थाना पुलिस को मुन्ना यादव की काफी दिनों से तलाश थी। इसी बीच नवादा थाना पुलिस को सूचना मिली कि वह बंधन टोला में है। वहां नवादा थाना के दरोगा नंदकिशोर सिंह ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस को आरोपी को सौंप दिया।
Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com