जनपद पुलिस ने धर-दबोचे 3 शातिर अभियुक्त, अवैध असलहा, नशीला पदार्थ एवं चोरी का वाहन बरामद

विशेष
Polish 20200711 193933848
  • फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया

गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने शुक्रवार रात्रि रंजीत गेट के पास से एक शातिर अभियुक्त को गिरफ़्तार किया हैं। पुलिस को इसके पास से एक तमंचा और तीन कारतूस भी बरामद हुए हैं। वहीं, पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम मदन उर्फ बच्ची पुत्र ओमप्रकाश निवासी थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद बताया हैं। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक अभियुक्त गण के विरुद्ध पांच मुकदमें थाना ट्रॉनिका सिटी में ही दर्ज हैं। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी-कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया हैं।

वहीं, दूसरी तरफ थाना कविनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त को शनिवार सुबह गिरफ़्तार किया हैं। पुलिस को इसके पास से 200 ग्राम डोडा पाउडर सहित चोरी की एक स्कूटी भी बरामद हुई हैं, जोकि थाना कविनगर क्षेत्र से ही संबंधित हैं। पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम करिया पुत्र किशोरी निवासी थाना कविनगर गाजियाबाद बताया हैं। थाना कविनगर प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद असलम ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं, जोकि अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी और नशीले पदार्थो की तस्करी किया करता हैं। पुलिस ने इसके विरुद्ध अग्रिम कानूनी-कार्रवाई कर दी हैं।

थाना टीला मोड़ पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे अभियुक्त को एसएसपी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मिली मुखबिर की सूचना पर गिरफ़्तार कर लिया हैं। पुलिस को पकड़े गए वांछित अभियुक्त ने अपना नाम अजय पुत्र ब्रह्मसिंह निवासी थाना टीला मोड़ गाजियाबाद बताया हैं। थाना टीला मोड़ प्रभारी निरीक्षक करण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह लाॅकडाउन के अंतर्गत की जा रही चेकिंग में मामूर थे कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की हत्या का प्रयास में वांछित अभियुक्त भोपुरा तिराहे से गुजरने वाला हैं, तो पुलिस ने उसकी घेराबंदी करके उसे गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने इसके विरुद्ध अग्रिम कानूनी-कार्रवाई करके इसको भी जेल भेज दिया हैं।

Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com