- फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। COVID-19(कोरोना वायरस) को मद्देनज़र रखते लॉकडाउन में डीएम अजय शंकर पांडे एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों, शैल्टर होम्स व बार्डर एरिया समेत रेलवे स्टेशन का भी भ्रमण करते हुए स्थिति का जायजा लिया गया।
ज्ञात हो कि कोविड़-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जनपद के कई इलाकों को हाॅटस्पाट घोषित किया गया है। इतना ही नहीं, यहाँ सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं आवश्यक सेवाओं के व्यक्तियों व वाहनों के अतिरिक्त किसी भी आवागमन पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने को लेकर निर्देशित किया गया।
कोरोना के दृष्टिगत प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई जा रही ट्रेन के मद्देनज़र रखते हुए गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन और निकटवर्ती रामलीला ग्राउंड का भी भ्रमण करते हुए जायजा लिया गया। वहीं, संबंधित अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं सोशल डिस्टैंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखने को लेकर भी निर्देशित किया गया।
दरअसल, जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों व हाॅटस्पाट इलाकों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया गया हैं। जबकि, वहां मौजूद मिले लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखने एवम् आवश्यक रूप से मास्क लगाने एवं ग्लब्स यूज़ करने को लेकर भी बताया गया हैं।
गौरतलब है कि एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारीयों एवम् थाना प्रभारीयों समेत पुलिसकर्मियों को जनपद के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर फ्लैग मार्च/पैदल मार्च करने को लेकर निर्देशित किया गया हैं। इतना ही नहीं, किसी भी दशा में अनावश्यक रूप से पैदल चलने वाले व्यक्तियों एवं पैदल रिक्शा व साइकिल पर चलने वाले व्यक्तियों की आवाजाही पर रोक लगाने को लेकर निर्देशित किया गया हैं। वहीं, लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के दिशानिर्देश दिए गए हैं।