दो हफ्ते तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, ई-पास के लिये आरोग्य सेतु एप बनेगा प्रमाण
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी प्रदेशों के सीएम से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बातचीत की और लॉकडाउन को दो हफ्ते तक के लिये आगे बढ़ाने पर विचार करने का संकेत दिया। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ने में हम सभी को एकसाथ रहना होगा और इस दौरान एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए आरोग्य सेतु एप ई-पास की तरह काम करेगा।
ये हैं बैठक के मुख्य दिशा निर्देश:
- प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया है कि देश में जरूरी दवाएं पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं। कालाबाजारियों और जमाखोरों को सख्त संदेश दिया।
- लॉकडाउन पर पीएम ने कहा कि राज्य सरकारें एकमत दिख रही हैं कि इसे दो हफ्ते तक बढ़ाया जाना चाहिए।
- पीएम ने पाया किया कि केंद्र और राज्य सरकार के लगातार साझा प्रयासों से कोविड-19 से लड़ने में मदद मिली है और इसका असर कम हुआ है, लेकिन लगातार निगरानी की भी जरूरत है।
- कोविड-19 से लड़ने वाले कर्मचारियों को सभी तरह के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं, इस पर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
- पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि लॉकडाउन उल्लंघन पर नियंत्रण जरूरी है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना चाहिए।
- पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि फार्म प्रोडक्ट की सीधी मार्केटिंग हो ताकि मंडी में भीड़ न उमड़े और किसानों को अपने उत्पाद का दाम घर पर ही मिले।
- पीएम ने कहा कि आरोग्य सेतु एप कोविड-19 से लड़ाई में जरूरी है, एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ई-पास की तरह काम करेगा।
- मुख्यमंत्रियों ने केंद्र से वित्तीय और राजस्व सहायता मांगी ताकि कोरोना वायरस से प्रभावी तरीके से लड़ा जा सके।
Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com