निर्धन कन्या सेवा समिति ने त्रितीय वार्षिकोत्सव को किया बांके बिहारी के नाम, श्रद्धा भाव से झूमे लोग

vlcsnap 2020 08 14 00h36m06s149

  • सुंदर गौतम || ई-रेडियो इंडिया
मेरठ। निर्धन कन्या सेवा समिति ने अपने तृतीय वार्षिकोत्सव को धूमधाम से मनाया, एक शाम बांके बिहारी के नाम कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर डी ब्लॉक में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की महिला कार्यकारिणी सदस्य पूजा बंसल ने अध्यक्षता की।

वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र शर्मा व नौचंदी थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की तो वहीं दर्शकदीर्घा में मौजूद लोगों ने श्रीकृष्ण जी के चरणों में श्रद्धा से शीष झुकाकर आशिर्वाद लिया।

इस दौरान निर्धन कन्या सेवा समिति के अध्यक्ष सचिन तोमर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इसी तरह धूमधाम से अपने वार्षिकोत्सव को बांके बिहारी के नाम करते हैं, इसी क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उधर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही भाजपा नेत्री पूजा बंसल ने ई रेडियो इंडिया को बताया कि वो समिति के कार्यों से प्रभावित हैं और इसीलिये वो लगातार सहयोग करती रहती हैं। निर्धन कन्या सेवा समिति अस्तित्व में आने के बाद से लगातार महिलाओं, बच्चियों को आगे बढ़ाने के साथ सामाजिक कार्यों को अंजाम दे रही है। समिति की महिला सदस्यों और विभिन्न जिले के पदाधिकारियों के सहयोग और समर्पण से सचिन तोमर ने समाज के लोगों का दिल जीत लिया है।

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com