मुख्यमंत्री ने पट्टी विधानसभा से मोती सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की
प्रतापगढ़। विधान सभा चुनाव 2022 के चुनाव में पट्टी विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह”मोती सिंह”के समर्थन में पट्टी पावर हाउस के सामने उमड़े भारी जनसैलाब को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश को देश में अव्वल स्थान पर लाने के लिए सूबे में दमदार भाजपा सरकार को दुबारा लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समस्या का नाम सरकार नहीं। सरकार का मतलब है ऐसी सरकार जो चुनौतियों का सामना बिना डिगे, बिना हटे व बिना थके दमदारी करे और जनता का सर्वहितकारी कार्य हो। मुख्य मंत्री योगी ने कहा कि 2017 में भाजपा की सरकार सत्ता में आने पर प्राथमिकता के तौर पर प्रदेश में 86 लाख किसानों का 26 हज़ार करोड़ एवं प्रतापगढ़ में 58 हज़ार किसानों का 26 हज़ार करोड़ ऋण माफ किया गया।किसान समृद्धि योजना में 5 लाख 64 हज़ार किसानों को 6000 सालाना डबल इंजन सरकार ने दिया गया। बेटियों की सुरक्षा के लिए अंटी रोमियो का गठन तथा गो माता को कटने नहीं देगें और किसानों की फसलों को नष्ट नहीं होने देने की व्यवस्था की गई और अवैध बूचड़ खाने को 24 घंटे के अंदर बंद करने का फैसला लिया गया। योगी ने कहा कि 2012 से 2017 के बीच सपा सरकार ने पूरे प्रदेश में 18 हज़ार गरीबों को आवास दिया।2017 में भाजपा सरकार ने 43 लाख 50 हजार आवास ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंदो को दिया गया, जिसमें 103214 आवास प्रतापगढ़ को मिला और आगे बचे हर गरीब के सिर पर छत होगी इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है। जबकि समाजवादी बबुआ की सरकार का पहला काम रामजन्म भूमि पर हमला करने वालों पर मुकदमा किया गया। ऐसे ही काशी संकट मोचन मंदिर पर हमला पर 28 निर्दोष लोग मारे गए और सपा सरकार मुकदमा वापस लेने की कुत्सित चेष्टा की। गोरखपुर, कानपुर, बिजनौर में आतंकी घटनाएं, सीआरपीएफ कैंप रामपुर पर आक्रमण की घटनाओं का मुकदमा सपा सरकार वापस करती है। योगी ने बल देकर कहा कि समाजवादियों का हाथ आतंक वादियों के साथ प्रदेश के लिए कलंक की बात है। सपा के शासन काल में 700 से अधिक दंगे, बसपा के शासन काल में 364 दंगे हुए जबकि भाजपा की इस सरकार के शासन काल में एक भी दंगा नहीं हुए। अब यहां कांवर यात्रा निकलती है और बमबाजी की जगह बमबम भोले का नारा लगता है। वैक्सिनेशन की पूरी मुफ्त व्यवस्था कर जनता के जीवन की रक्षा की गई। संबोधन के दौरान डॉ सोनेलाल पटेल का नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनेलाल के नाम पर प्रतापगढ़ में मेडिकल कालेज दिया गया। पूर्व सरकार की नियति साफ नहीं थी इसीलिए गरीबों का पैसा खूब लूटा गया। योगी ने कहा कि एक करोड़ नौजवान को टैबलेट फोन दिया जायेगा।10 मार्च के बाद दो करोड़ नौजवानों को टैबलेट, छात्राओं को स्कूटी,60 वर्ष के ऊपर महिलाओं को मुफ़्त परिवहन यात्रा की सुविधा दी जायेगी। भाषण के दौरान अपार भीड़ से गदगद योगी ने प्रदेश दमदार भाजपा सरकार बनाने और पट्टी विधान सभा से भाजपा के उम्मीदवार मोती सिंह को भारी मतों से विजई बनाने की अपील किया। मुख्यमंत्री के भाषण के पूर्व प्रो o शिवाकांत ओझा और कई वक्ताओं ने भीड़ को संबोधित किया