फेसबुक जियो में करेगा 43574 करोड़ का निवेश, जानें Reliance jio deal के बारे में पूरी जानकारी

विशेष
jio facebook

नई दिल्ली। लोगों का इंटरनेट पर अधिक समय बिताना किसी के लिये समय खराब करना है तो किसी के लिये फायदे का सौदा। भारत की तेजी से उभरती कम्पनी जियो लिमिटेड और फेसबुक ने एकसाथ आकर एक नया आयाम गढ़ा है। फेसबुक ने जियो प्लैटफॉर्म्स लिमिटेड में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने (Jio Platforms and Facebook deal) के लिए 43,574 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। लॉकडाउन के बीच यह डील बहुत ही अहम है। तो अब भारत में फेसबुक और जियो मिलकर कुछ नया करेंगे। इसकी कुछ खास बातें जो आपको जाननी आश्यक हैं वो इस तरह से हैं-

जियो का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बना फेसबुक

इस बड़ी डील के बाद फेसबुक अब जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बन गया है। फेसबुक के इस निवेश के बाद जियो प्लैटफॉर्म्स की एंटरप्राइज वैल्यू 4.62 लाख करोड़ हो गई है।

माइनॉरिटी इन्वेस्टमेंट के लिहाज से सबसे बड़ी FDI

अगर जियो और फेसबुक के बीच की इस डील को माइनॉरिटी इन्वेस्टमेंट के लिहाज से देखा जाए, तो यह सबसे सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) है। इस बड़ी डील पर रिलायंस जियो ने कहा है कि कंपनी के एक छोटे हिस्से पर किसी टेक कंपनी का यह सबसे बड़ा निवेश है।

बिजनस तो बढ़ेगी ही, रोजगार के नए अवसर भी होंगे पैदा

दोनों कंपनियों की साझेदारी से ना सिर्फ दोनों कंपनियों का बिजनेस बढ़ेगा, बल्कि रोजगार के भी कई अवसर पैदा होंगे। खुद मार्क जुकरबर्ग ने लॉकडाउन का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे दौर में डिजिटल प्लेटफॉर्म काफी अहम है। जुकरबर्ग ने भी कहा है कि वह हालातों को देखकर भारत के लोगों और व्यवसायों की मदद के लिए जियो के साथ साझेदारी कर रहे हैं। वह बोले कि इस दौर में भरोसेमंद डिजिटल उपकरणों की जरूरत है, ताकि लोग बिना किसी डर के डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ सकें। उन्होंने ये भी कहा कि भारत में 6 करोड़ से अधिक छोटे व्यवसाय हैं और लाखों लोग नौकरियों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निर्भर हैं।

जियो की ‘रफ्तार’ से खिंचा चला आया फेसबुक

रिलायंस जियो की शुरुआत 2016 में हुई थी। धीरे-धीरे इसने टेलिकॉम इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा ली। टेलिकॉम और ब्रॉडबैंड से लेकर ई कॉमर्स में इसने अपना विस्तार किया और 38 करोड़ ग्राहकों तक पहुंच गई। फेसबुक की बात करें तो भारत में इसके 40 करोड़ यूजर्स हैं और इंटरनेट यूजर्स की संख्या इस साल 85 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। फेसबुक ने कहा है कि बेहद कम समय में जियो ने करीब 38 करोड़ से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जोड़ लिया है, जिसकी वजह से वह भारत में पहले से भी अधिक लोगों के साथ जुड़ना चाहते हैं।

एयरटेल-गूगल पार्टनरशिप को देगा टक्कर

भारत में तेजी से इंटरनेट के यूजर बढ़ रहे हैं। इंटरनेट अब कमाई का भी एक बड़ा जरिया बन चुका है। ऐसे में इस डील के साथ जियो और फेसबुक को बाकी कंपनियों से टक्कर लेने में आसानी होगी। इसी साल की शुरुआत में भारती एयरटेल और गूगल क्लाउड के बीच भी पार्टनरशिप हुई थी, जो छोटे और मझोले कारोबारियों को जी-सूट मुहैया कराने के लिए थी। अब जियो और फेसबुक की इस डील से एयरटेल-गूगल की पार्टनरशिप को टक्कर देने में मदद मिलेगी।

Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com