- संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
बकाया गन्ना भुगतान के लिए उत्तम शुगर चीनी मिल बरकातपुर पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लगातार दूसरे दिन धरना स्थल पर पहुंचे चीनी मिल जीएम विश्वासराज ने जिलाध्यक्ष चौधरी बीर सिंह सहरावत जी से वार्ता की लेकिन किसी बात पर सहमति नहीं बनी जीएम ने भुगतान देने असमर्थता जताई वार्ता विफल रही।
आपको बता दें कि बिजनौर में किसानों के लिये शासन व प्रशासन बिलकुल भी एक्टिव नहीं है ऐसे में कई किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष चौधरी बीर सिंह सहरावत ने घोषणा कर दी की जब तक गन्ना भुगतान नहीं मिलता धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।

