बजाज ऑटो को होगा भारी नुकसान, बिक्री में आई 33 फीसदी की गिरावट

Bajaj Auto reports zero sales in domestic market in April | Deccan ...

मुंबई। कोविड-19 से हुए आर्थिक नुकसान के कारण दोपहिया निर्माता बजाज आटो की बिक्री 33 प्रतिशत घटी है। बजाज ने बताया कि जुलाई महीने में उसके वाहनों की कुल बिक्री पिछले साल के इसी माह की तुलना में 33 प्रतिशत घटकर 2,55,832 इकाई रही। कंपनी ने एक साल पहले जुलाई माह में कुल 3,81,530 वाहन बेचे थे।

जुलाई 2020 में घरेलू बाजार में बजाज के 1,58,976 वाहन बिके, जबकि एक साल पहले उसने घरेलू बाजार में 2,05,470 वाहन बेचे थे। इस प्रकार इसमें 23 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जुलाई माह में कंपनी के वाहनों का निर्यात 45 प्रतिशत घटकर 96,856 इकाई रहा। पिछले साल जुलाई में बजाज ने 1,76,060 वाहनों का निर्यात किया था।

कंपनी की दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 2,38,558 इकाई रही। पिछले साल के मुकाबले इसमें 26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 3,22,210 दो पहिया वाहन बेचे थे। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन माह के दौरान उसके वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 17,276 इकाई रही, जबकि पिछले साल जुलाई में उसने 59,320 वाणिज्यिक वाहन बेचे थे। यह गिरावट 71 प्रतिशत की रही।

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com