बेलगाम प्रशासन शहर सर्राफा व्यापारियों के आगे झुका, बाजार खुलने के आदेश जारी

sant%2Bk%2Bverma
  • संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया

मेरठ। शहर सर्राफा बाजार के व्यापारियों की मेहनत रंग लाई, अन्तत: बेलगाम हो चुका प्रशासन व्यापारियों के आगे नतमस्तक हुआ और बाजार खोलने की अनुमति दे दी।

संत कुमार वर्मा की मेहनत लाई रंग

गौरतलब है कि शहर सर्राफा बाजार के व्यापारी सोना-चांदी व्यापार संघ के अध्यक्ष संत कुमार वर्मा की अगुआई में पिछले दिनों अपनी-अपनी दुकानों के आगे थाली बजाने के कार्यक्रम को लेकर चर्चा में आये थे। इसके बााद प्रशासन के हाथ पांव फूल गये और आनन-फानन मेें पुलिस व प्रशासनिक अमले ने संत कुमार वर्मा की घरपर ही घेराबंदी कर थाली बजाकर प्रदर्शन करने पर मुकदमा लिखने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया था।

यह भी पढ़ें:

व्यापारी थाली बजाने को बेताब तो पुलिस लाठी, जानें मेरठ सर्राफा बाजार के व्यापारी क्यों उबले?

इसके बाद व्यापारियोंं में रोष व्याप्त हो गया। इस दौरान संतत कुमार वर्मा व विजय आनंंद की पुलिस से झड़प भी हुई। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट सेे वार्ता करने का समय तय किया गया और अब जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया कि शहर सर्राफा बाजार को खोलने दिया जाये। रविवार, मंगलवार व गुरुवार को व्यापारी अपनी दुकानेंं खोल सकेंगे। व्यापारियों ने संत कुमार वर्मा के नेतृत्व की सराहना की और इसे पूरे सर्राफा बाजार व्यापार संघ की जीत बताई।

Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com