माघी काली पूजा की तैयारी जोरों पर

विशेष

Image result for KALI MATA


अमरपुर | अमरपुर नगर पंचायत स्थित डुमरामा में ऐतिहासिक माघी काली पूजा की तैयारी जोरों पर चल रही है। रविवार को काली मंदिर के प्रांगण में पूजा समिति के अध्यक्ष डाॅ. पृथ्वीराज चकवर्ती की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर पूजा के सफल संचालन के लिये विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष डा चक्रवर्ती ने बताया कि मां काली पूजा अर्चना के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए लाईसेन्स के लिये अमरपुर थाना में थानाध्यक्ष को आवेदन समर्पित कर दिया गया है। इस वर्ष 23 जनवरी की मध्यरात्रि पूजा प्रारंभ किया जाएगा। 26 जनवरी की देर शाम मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम किया जाएगा। चौबीस एवं पच्चीस जनवरी को भजनकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। सचिव रजत कुमार तपस्वी ने बताया कि मेले में शान्ति व्यवस्था के लिये युवक संघ को पूर्व की भांति इसवर्ष भी पुरी मुश्तैदी से मेले कि विधिव्यवस्थाक एवं से.सम्पन्न कराने हेतु लगाया जाएगा। मूर्ति निर्माण कार्य एवं मन्दिर की साफ सफाई काफी जोर शोर से चल रही है।

Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com