मेरठ के लोगों को नहीं पता राम के बारे में, बोले- सीता ने किया था रावण का अपहरण

  • संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया

मेरठ। पांच अगस्त को अयोद्धा में पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर का शिलान्यास करने जायेंगे… पूरे देश में हर्ष का माहौल है, अयोद्धा नगरी को पीले रंग में रंगा जा रहा है… योगी आदित्यनाथ की अगुआई में राम मंदिर की भव्य तैयारी की जा रही है…. ई रेडियो इंडिया ने सोचा कि क्यों न क्रान्तिधरा मेरठ के लोगों से इसपर कुछ सवाल किया जाये… भगवान राम के बारे में क्या जानते हैं… अयोद्धा से उनका क्या ताल्लुक है…. क्यों अयोद्धा में मंदिर को लेकर इतना बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है…..

साथियों मेरठ के लोगों के रियेक्शन में कुछ लोगों का मानना था कि मंदिर बननी चाहिये…. कुछ लोगों ने कहा कि मंदिर के साथ-साथ आम जनता के बारे में भी सोचें…. लेकिन कुछ लोग ऐसे थे जिन्हें प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने की खुशी थी मगर उन्हें रामचंद्र जी के बारे में कुछ पता ही नहीं है…. यानी ये लोग भीड़ का वो हिस्सा हैं… जिनका दुरुपयोग राजनेता करते हैं, अपना उल्लू सीधा करने में इन्हीं का इस्तेमाल कर सकते हैं… तो सावधान रहें और जिस मुद्दे के बारे में आप अतिउत्साहित हैं एक्चुअल में उसके बारे में जानकारी भी रखें…. शुक्रिया।

राम मंदिर की वीडियो,
राम मंदिर निर्माण कार्य,
राम मंदिर कितना बन चुका है,
राम मंदिर song dj,
अयोध्या राम मंदिर song dj,
अयोध्या राम मंदिर gana,
अयोध्या राम मंदिर video,
अयोध्या राम मंदिर live,
अयोध्या राम मंदिर live news,
राम मंदिर mumbai maharashtra,
राम मंदिर news today,
अयोध्या राम मंदिर news,
अयोध्या राम मंदिर news today,
अयोध्या राम मंदिर song,
राम मंदिर 2020,
राम मंदिर 2020 में कब बनेगा,
राम मंदिर 2020 का गाना,
राम मंदिर 2020 का समाचार,
राम मंदिर 5 तारीख
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com