हादसे में छह घायल, जांच में जुटी पुलिस
मैनपुरी, जिले में सोमवार की देर रात को सरिया लदा एक बेकाबू ट्रक सड़क किनारे बने घर में जा घुसा। हादसे में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक, उनकी पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम भेजकर साथ ही जांच शुरू कर दी है।
यह घटना कुरावली थाना क्षेत्र स्थित खिरिया पीपर गांव की है, जहां सोमवार देर रात सरिया से लदा ट्रक एक मकान में घुस गया। हादसे में सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक विश्राम सिंह (61), उनकी पत्नी विनोद कुमारी (58), ट्रक चालक कन्नौज के रुद्रपुर निवासी कवींद्र और औरेया निवासी परिचालक अंकित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को घटना के संबंध में बताया कि सरिया लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घर में जा घुसा। हादसे में दम्पति समेत चार लोगों की मौत हुई है, जबकि छह लोग घायल हैं। ट्रक में करीब आठ लोग सवार थे।
मैनपुरी सीएमओ पीपी सिंह ने बताया कि घटना में घायल छह लोग अस्पताल लाए गए हैं। घायलों में कन्नौज निवासी मुनेश कुमार (35), रामनारायण (35), संजीव (40), सुनील (24), देवेंद्र (40) और अखिलेश (19) हैं।