युवक बोला ‘ये लो आजादी’ और प्रदर्शनकारियों पर झोंक दिया फायर

नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया में पत्रकारिता का छात्र उस वक्त घायल हो गया जब एक व्यक्ति ने प्रदर्शनकारियों के एक समूह पर गोलियां चला दीं। Chasmadeedon ne kaha ki इसके बाद युवक दहशत फैलाने के लिए “ये लो आजादी” के नारे लगाने लगा। पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। 

Image result for jamiya nagar firing
गोली चलाने वाला युवक

विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र की छात्रा आमना आसिफ ने कहा, हम पवित्र परिवार अस्पताल की ओर बढ़ रहे थे, जहां पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए थे। अचानक एक व्यक्ति ने बाहर आकर गोली चला दी। एक गोली मेरे दोस्त के हाथ में लगी। उसने कहा कि उसके दोस्त शादाब फारूक का दोस्त, उसके बाएं हाथ में चोट थी और उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। 

Image result for jamiya nagar firing
घायल छात्र

एक अन्य छात्र अल-अमीन ने कहा कि वह आदमी अपनी पिस्तौल बार-बार लहरा रहा था और चिल्लाया “ये लो अजाड़ी”। जब यह हादसा हुआ तब भारी पुलिस और मीडिया की मौजूदगी थी। छात्र जामिया से महात्मा गांधी के स्मारक राजघाट तक जा रहे थे। विश्वविद्यालय के निकट होली फैमिली अस्पताल में मार्च को रोक दिया गया।

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com