- संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना (COVID-19) संक्रमण का दायरा धीरे-धीरे नए जिलों को अपनी जद में लेता जा रहा है. इसी क्रम में अभी तक कोरोना संक्रमण से अछूते रहे सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले में भी इसने दस्तक दे दी है. यहां एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसे कोरेंटाइन कर दिया गया है।
बता दें दिल्ली से आए एक अधेड़ दंपत्ति में पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव मरीज को एल-1 कुड़वार में प्रशासन शिफ्ट करा दिया गया है. अभी तक इन्हें फरीदपुर स्थित सेन्टर में कोरेंटाइन किया गया था।
बता दें सोमवार को सुल्तानपुर के अलावा एटा और मऊ में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी के 52 जिलों के 1176 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. प्रमुख सचिव ने बताया कि कल 3268 लोगो सैंपल की टेस्टिंग हुई. पॉजिटिव पाए गए 1176 में से 78 प्रतिशत पुरुष हैं, वहीं बाकी महिलाएं हैं. उन्होंने बताया कि 28 दिनों तक कोई केस न मिलने वाले जिले घोषित ग्रीन जोन घोषित होते हैं. प्रमुख सचिव ने कहा कि लखनऊ का लोकबंधु अस्पताल कोविड लेवल-2 का अस्पताल बनेगा।