मुंबई। विदेशी निवेशकों के पूंजी निकालने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया गुरुवार को 11 पैसे टूटकर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 70.93 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। पिछले दिवस छह पैसे मजबूत होकर 70.82 रुपए प्रति डॉलर पर बंद होने वाला रुपया गुरुवार को दो पैसे की बढ़त में 70.80 रुपए प्रति डॉलर पर खुला।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के सूचकांक के कमजोर पड़ने रुपए को बल मिला और एक समय यह 70.75 रुपए प्रति डॉलर तक चढ़ गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के पूंजी बाजार से 11.74 करोड़ डॉलर निकालने से रुपया दबाव में आ गया। यह 70.98 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद अंतत: पिछले दिवस की तुलना में 11 पैसे नीचे 70.93 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 10 जनवरी के बाद का निचला स्तर है।
Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com