विधायक डॉ मंजू शिवाच ने स्वच्छ अभियान रैली की शुरुआत की हरी झंडी दिखाकर

20200701 191002
  • फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया

गाज़ियाबाद। मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भोजपुर ब्लॉक में आयोजित संचारी रोग की रोकथाम के लिए डॉ मंजू शिवाच(विधायक) ने स्वच्छता अभियान रैली की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक के प्रत्येक ग्रामों में एक हफ़्ते तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। यह स्वच्छता अभियान मच्छरों से होने वाले रोग जैसे कि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया आदि को मद्देनज़र रखते हुए चलाया जा रहा हैं। जिससे कि कोविड-19 के महामारी के इस समय इस तरह की बीमारी बचा जा सकें और किसी भी तरह की कोई पनपना ना सकें।
20200701 190933
आपको बताते चलें कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के समय लगभग सभी अस्पतालों के बेड घिरे हुए हैं और उनपर अधिकतर कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा हैं। ऐसें समय में किसी अन्य बीमारी का फैलना किसी बड़े खतरे से कम नहीं हैं। इसी क्रम में डाॅ मंजू सिवाच(विधायक) द्वारा कोविड-19 महामारी को मद्देनज़र रखते हुए यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं, क्योंकिं” इस समय में ऐसे महत्वपूर्ण अभियान चलाए जाने भी आवश्यक था। जिससे कि जनता के अंदर जो भय व्याप्त होता नज़र आ रहे हैं उसे जनता को बाहर निकाला जा सकें और उन्हें सुरक्षित रखा जा सकें। वही, इस अवसर पर ब्लाक पर मुख्य चौधरी कृष्ण वीर सिंह, बीडीओ फैजल खान, एडीओ समेत सचिव एवं स्वच्छता कर्मी भी उपस्थित रहे हैं।

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com