विधायक व महानगर अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई पर जताई कड़ी आपत्ति
ई-रेडियो इंडिया, मेरठ। संघ व भाजपा कार्यकर्ता को मेडिकल पुलिस द्वारा मोहल्ले में दौड़ा-दौड़ाकर पीटने के मामले में महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल व मेरठ दक्षिण विधानसभा के युवा विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर ने एसएसपी से कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
एसएसपी अजय साहनी से उनके आवास पर मुलाकात कर भाजपा नेताओं ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि विधायक सोमेंद्र तोमर हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं के लिये समर्पित भाव से कार्य करते आ रहे हैं और मेडिकल में हो रही लापरवाही प्रकरण में विधायक ने ही सर्वप्रथम सीएम योगी आदित्यनाथ से जांच करने की मांग करते हुये पत्र लिखा था।
Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com