![संस्था... बांकेबिहारी गिर्राज भंडारा सेवा समिति के सदस्यों ने चलाया सफाई अभियान 4 mpa25 3822669 large](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/20/mpa25-3822669-large.jpg)
भिंड| शहर के धर्मपुरी कॉलोनी के पास मौजूद मुक्तिधाम में रविवार को बांकेबिहारी गिर्राज भंडारा सेवा समिति के सदस्यों ने श्रमदान करते हुए सफाई अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने मुक्तिधाम में श्रमदान करते हुए सफाई की। इस दौरान समाजसेवियों ने कचरे का उठाव करते हुए मुक्तिधाम में बने शिवमंदिर की भी सफाई की। समाजसेवी सुधीर पोरवाल उर्फ बाबा ने बताया कि हमारे द्वारा मुक्तिधाम को साफ-सुधरा बनाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत हम सभी लोगों के द्वारा श्रमदान किया जा रहा है। इस मौके पर सुनील वर्मा, शिवजीत रावत, छोटू, प्रदीप धौलपुरिया, कल्पना आदि मौजूद रहेे।
Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com