सरकारी राशन की कालाबाजारी करने पर जिला-प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही

rashanaaaa

डीएम अजय शंकर पांडे के निर्देश पर मोदीनगर तहसीलदार ने राशन डीलर को 98 कुंटल राशन विक्रय करते रंगे हाथ पकड़ा, राशन सहित ट्रक पर भी की गई कार्यवाही

  • फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया

गाज़ियाबाद। जनपद में सरकारी राशन की कालाबाजारी करने पर मोदीनगर तहसील के अंतर्गत संबंधित राशन विक्रेता और खरीदने वाले व्यापारी पर जिला-प्रशासन पुलिस और संबंधित विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की गई हैं। साथ ही 98 कुंटल राशन के साथ संबंधित ट्रक पर भी कार्यवाही की गई हैं। ज्ञातव्य हो कि डीएम अजय शंकर पांडे को संबंधित राशन डीलर के संबंध में विश्ववस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई थी। जिसको मद्देनज़र रखते डीएम ने इस संबंध में मोदीनगर तहसीलदार उमाकांत तिवारी को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने को लेकर निर्देशित किया था।

गौरतलब है कि तहसीलदार को डीएम से रात्रि लगभग समय करीब 10 बजे एक सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के उपरांत पूर्ति निरीक्षक मोदीनगर और भोजपुर पुलिस के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की गई। वहीं, मौके पर मौजूद पूर्व सुजानपुर में राशन डीलर राजकुमार ने पिलखुवा निवासी हेमंत को कालाबाजारी करते मौके से पकड़ लिया हैं। जिसमें लगभग 98 कुंटल राशन ट्रक में भरा हुआ था, जिसे अभियुक्तगण बेचाने जा रहे थे।

बता दें कि राजकुमार राशन डीलर मोहम्मदपुर, सुजानपुर और बड़ेला व खरीदार हेमंत को गिरफ्तार कर उनको थाना भोजपुर की हवालात में बंद कर दिया गया हैं। हालांकि, इन लोगों के विरुद्ध सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गई हैं। डीएम अजय शंकर पांडे ने जनपद के समस्त अधिकारी, राशन विक्रेताओं को स्पष्ट चेतावनी देते हुए चेताया है कि यदि पूर्व जनपद में कहीं पर भी सरकारी राशन की कालाबाजारी पाई जाती हैं तो उनके विरुद्ध भी इसी प्रकार कठोरतम कार्यवाही जिला-प्रशासन के अधिकारीगण सुनिश्चित करेंगे।

Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com