सुभारती विश्वविद्यालय में मनाया बसंतोत्सव, गायन व नृत्य से माहौल हुआ बसंती

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के प्रांगण मे नन्दलाल बोस सुभारती कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन के परफॅार्मिंग आर्ट्स विभाग की ओर से बसंत पंचमी पर्व पर संगीतिक कार्यक्रम ’बसंतोत्सव’ 2020 का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई। तत्पश्चात् फाइन आर्ट्स के प्राचार्य प्रा0 डॉ. पिन्टू मिश्रा ने मुख्य अतिथि डॅा0 रागिती प्रताप अवकाश-प्राय प्राचार्य एवं विभागाध्यक्षा संगीत विभाग कनोहर लाल डिग्री कॉलेज, डॉ. वणुवनिता विभागाध्यक्षा संगीत विभाग कनोहर लाल डिग्री कॉलेज को पौधा देकर उनका स्वागत किया।

IMG 7336
बसंतोत्सव में नृत्य की प्रस्तुति देती छात्रायें।

संगीतिक कार्यक्रम मे सर्वप्रथम बी0पी0ए0 कथक द्वितीय वर्ष की छात्रा श्रुति गोयल ने कथक मे ताल धमार पर शिवपरन, तिहाई, तोडे परन आदि प्रस्तुत कर सबको सम्मोहित कर दिया। इसके पश्चात् बी0पी0ए0 गायन द्वितीय वर्ष के छात्र रजत, अंकुश व सौरभ सिंह ने राग वृंदावनी सारंग मे निबद्ध बसंत ऋतु के आगमन की सूचना देता हुआ चतुरंग प्रस्तुत किया। सभी ने छात्रों की प्रस्तुति को सराहा। उसके बाद एम0पी0ए0 गायन द्वितीय वर्ष की छात्रा किरन ने बसंत पंचमी क्यों मनाई जाती है, इस पर अपना सूक्ष्म विचार रखा। 

IMG 7109
अतिथियों का सम्मान करते प्रो. डॉ. पिन्टू मिश्रा।

IMG 7097

इसके उपरान्त बी0पी0ए0 गायन द्वितीय वर्ष के छात्र रजत ने एक भजन की प्रस्तुति दी जो राग भैरव मे निबद्ध था। बी0पी0ए0 सितार की प्रथम वर्ष की छात्रा सुश्री ने राग मिश्र काफी मे बंदिश व झाला सितार पर प्रस्तुत किया। तदुपरान्त बी0पी0ए0 गायन द्वितीय वर्ष के छात्र रजत व सौरभ सिंह ने राग शंकर मे निबद्ध छोटे ख्याल की बंदिश व तराना प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सांगीतिक कार्यक्रम की अन्तिम प्रस्तुति बी0पी0ए0 कथक की छात्राओं श्रुति गोयल, सृष्टि, रिया मेहरोत्रा व श्रेया अग्रवाल कथक नृत्य में चतुरंग की प्रस्तुति दी थी जिसे सभी ने सराहा।

IMG 7088

IMG 7141
Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com