सोना का दाम पहुंचा 51000 रुपये से भी उपर, जानें वर्तमान में क्या है कीमत

2018 forecast stands: India gold demand drops 12% in January-March ...

मुंबई। सोना नई ऊंचाई पर चला गया है। घरेलू वायदा बाजार में आज पीली धातु ने 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ नया रिकॉर्ड बनाया।

वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1900 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया है और रिकॉर्ड स्तर के करीब है। डॉलर में जारी नरमी और शेयर बाजार की गिरावट से महंगी धातु को सपोर्ट मिला और बीते एक सप्ताह से जारी तेजी बनी रही है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शाम 7.13 बजे सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 420 रुपये यानी 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 51120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 51,184 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि एमसीएक्स पर सोने के भाव का एक नया रिकॉर्ड है।

एमसीएक्स पर चांदी के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र से 464 रुपये यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 61,654 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल राह था जबकि पिछले सत्र में 62,400 रुपये प्रति किलो तक उछला। बता दें कि चांदी का भाव एमसीएक्स पर 25 अप्रैल 2011 को रिकॉर्ड 73,600 रुपये प्रति किलो तक उछला था जबकि हाजिर बाजार में चांदी का भाव 2011 में 77,000 रुपये प्रति किलो तक उछला था।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का भाव शुक्रवार को 1,904.45 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि सितंबर 2011 के बाद का सबसे उंचा स्तर है। कॉमेक्स पर सोने का भाव छह सितंबर 2011 में 1911.60 डॉलर प्रति औंस तक उछला था जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के हाजिर भाव का रिकॉर्ड स्तर 1,921.17 डॉलर प्रति औंस है।

Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com