हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की मांग पर अमेरिकी अखबार ने कहा दवाई कम्पनी में ट्रम्प की हिस्सेदारी, इसलिये भारत को दिखाई आंख

donald trump india

नई दिल्ली। हाल ही में अमेरिका ने भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा देने का दबाव बनाया था जो अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर सुर्खियां बन गई और ऐसे में अब अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया ने इस मुद्दे को प्रमुखता से कैश किया।

अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स की वेबसाइट पर बड़ा खुलासा किया गया है। इसमें कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप आखिर क्यों मलेरिया की इस दवा के पीछे पड़े हैं। मीडिया संस्थान ने बताया है कि डोनाल्ड ट्रंप का इसमें निजी फायदा है।
 
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार अगर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को दुनियाभर में कोरोना के इलाज के लिए अनुमति मिलती है तो उससे ये दवा बनाने वाली कंपनियों को बहुत फायदा होगा. ऐसी ही एक कंपनी में डोनाल्ड ट्रंप का शेयर है. साथ ही उस कंपनी के बड़े अधिकारियों के साथ डोनाल्ड ट्रंप के गहरे रिश्ते हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
वेबसाइट पर लिखा है कि डोनाल्ड ट्रंप का फ्रांस की दवा कंपनी सैनोफी को लेकर व्यक्तिगत फायदा है. कंपनी में ट्रंप का शेयर भी है. ये कंपनी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा को प्लाकेनिल ब्रांड के नाम से बाजार में बेचती है. 

मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन बेहद कारगर दवा है. भारत में हर साल बड़ी संख्या में लोग मलेरिया की चपेट में आते हैं. इसलिए भारतीय दवा कंपनियां बड़े स्तर पर इसका उत्पादन करती हैं।
Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com