कर्नल समेत 3 शहीद, दो आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर में राजौरी और अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने से कर्नल मनप्रीत सिंह सहित तीन शहीद हो गए। मुठभेड़ में दो आतंकी भी मारे गये।
लीबिया में तूफान से पांच हजार से अधिक मौतें
अफ्रीकी देश लीबिया में डेनियल तूफान और बाढ़ ने भयंकर तबाही मचा दी है। तूफान के बाद 10 हजार आबादी वाले डेर्ना शहर के पास दो डैम टूट गए जिससे अब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 15 हजार से ज्यादा लोग लापता हैं।
संसद के सत्र का एजेंडा किसी को नहीं पता: कांग्रेस
संसद का विशेष सत्र के शुरू होने से महज पांच दिन पहले कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक व्यक्ति को छोड़कर किसी को भी इस सत्र के एजेंडे के बारे में कोई जानकारी नहीं है जबकि इससे कामकाज की सूची पहले से ज्ञात होती थी।
मोदी 450 दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ डिनर करेंगे
जी20 शिखर सम्मेलन की शानदार सफलता के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली पुलिस कर्मियों के लिए एक विशेष डिनर की मेजबानी करेंगे।
सपा विधायक की याचिका हुई खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने फर्जी आधार कार्ड मामले में उत्तर प्रदेश के सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी। जस्टिस एस रविंद्र भट्ट की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि इरफान सोलंकी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं इसलिए जमानत नहीं दी जा सकती है।
असम सीएम की पत्नी पर भ्रष्टाचार का आरोप
आम आदमी पार्टी (आप) के असम प्रभारी राजेश शर्मा ने बुधवार को असम सीएम की पत्नी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आप नेता का कहना है कि सीएम की पत्नी ने भूमि उपयोग परिवर्तन के रूप में भ्रष्टाचार किया है।
केंद्र को बताएंगे मौजूदा हालात: शिवकुमार
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि वह राजस्थान के जयपुर में बांध सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे और कावेरी विवाद के संबंध में मौजूदा स्थिति से केंद्र को अवगत कराएंगे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री को बनाया बंधक
पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार को मंगलवार को उनके निर्वाचन क्षेत्र बांकुरा के एक पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगभग दो घंटे तक बंद रखा और उन पर केवल अपने करीबी लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया।
सनातन का विरोध गठबंधन का हिस्सा : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक नेता एवं राज्य की स्टालिन सरकार में शिक्षा मंत्री पाेनमुडी के सनातन धर्म के बारे में विवादास्पद बयान पर सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी से सफाई मांगी और और कहा कि सनातन को मिटाना घमंडिया गठबंधन के साझा न्यूनतम कार्यक्रम का हिस्सा है।
मोदी का वादा अडानी से, किसानों, गरीबों से नहीं: कांग्रेस
कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वादा देश के किसानों, गरीबों और आम आदमी से नहीं बल्कि अमेरिका तथा अडानी से है और उसे वह पूरा कर रहे हैं।