नई दिल्ली। देश के 140 पुलिसकर्मियों को वर्ष 2023 में ”जांच में उत्कृष्टता के लिए ‘केंद्रीय गृह मंत्री पदक’ से नवाजा गया है।
गृह मंत्रालय ने शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मियों में से 15 केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के, 12 राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के, 10 उत्तर प्रदेश पुलिस के, 09 केरल और राजस्थान के, 08 तमिलनाडु के, 07 मध्य प्रदेश के, 06 गुजरात के और शेष अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों/संगठन से हैं। इनमें 22 महिला पुलिस अधिकारी को भी केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस पदक का गठन 2018 में अपराध की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने और जांच में ऐसी उत्कृष्टता को मान्यता देने के उद्देश्य से किया गया था। इसकी घोषणा प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को की जाती है।
- रमाला मिल के बॉयलर की ट्यूब में खराबी
- अमित शाह ने की थी अंबेडकर पर बयानबाजी
- संभल में एएसआई की टीम ने 19 कूप और पांच तीर्थों का किया सर्वे
- Bijethua Mahavir News: योग के माध्यम से लोगों को सेहतमंद बना रहे हैं डॉ. एके सिंह
- अल्लू अर्जुन के पटना इवेंट का प्रशांत किशोर कनेक्शन