नई दिल्ली,टीवी शो अनुपमा में समर का रोल प्ले करने वाले एक्टर पारस कलनावत पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। अपकमिंग रियलिटी टीवी शो झलक दिखला जा 10 साइन करने की वजह से नाराज मेकर्स ने उनका अनुपमा का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया और उन्हें तत्काल प्रभाव से शो से हटा दिया गया। शो में अनुपमा के छोटे बेटे का रोल प्ले करने वाले पारस कलनावत ने हाल ही में अनुपमा के रिएक्शन के बारे में बताया था और अब उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है।
वरना अनुपमा में काम कर रही होतीं उर्फी?
पारस कलनावत ने एक इंटरव्यू में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड उर्फी जावेद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और उनके उस बयान का जवाब दिया जिसमें उर्फी ने कहा था कि पारस बहुत ज्यादा पॉजेसिव हैं। कम ही लोग जानते हैं कि अनुपमा फेम एक्टर पारस कलनावत और उर्फी जावेद काफी वक्त तक रिलेशनशिप में रहे हैं और बाद में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। ये दोनों एक्टरमेरी दुर्गा टीवी शो में एक साथ काम करते नजर आए थे।
‘मैं किसी के प्रति बुरी भावनाएं नहीं रखता’
हालिया इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने कहा था कि पारस बहुत पॉजेसिव हैं और उन्होंने अनुपमा के मेकर्स से कहा था कि वह उर्फी को शो में ना लें। अब उर्फी जावेद के सवालों पर पारस कलनावत ने कहा, ‘इस सब बारे में पलटवार करने के लिए मुझमें एक तरह का गुस्सा होना चाहिए। लेकिन मैं किसी के प्रति भी बुरी भावनाएं नहीं रखता हूं।’
पारस बोले- मुझे इस सबसे फर्क नहीं पड़ता
पारस कलनावत ने कहा, ‘अगर मुझे किसी से दिक्कत है तो मैं आगे आकर उस इंसान से बात करूंगा, बजाए उस इंसान के बारे में कुछ बुरा बोलने के। जब मैं लोगों को मेरे बारे में बुरा बोलते हुए देखता हूं तो मैं इसे बहुत शांत ढंग से स्वीकार करता हूं। मैं खुद से कहता हूं कि अगर इस इंसान को मुझे बुरा-भला बोलने में खुशी मिल रही है तो क्यों ना मैं इसकी खुशी में ही अपनी खुशी ढूंढ लूं। ये सारी चीजें मुझे प्रभावित नहीं करती हैं।’