फेक न्यूज से टूटता समाज, सच्चाई के हक में अखबार

विशेष

07 1579476934

भोपाल | हमें रोज मोबाइल पर ढेरों मैसेज मिलते हैं। ज्यादातर फारवर्डेड। हमें जो भी अच्छा, सनसनीखेज लगता है, उसे तुरंत फारवर्ड कर देते हैं। यहीं से शुरू होती है समस्या। क्योंकि, जरूरी नहीं है कि ऐसे सारे मैसेज सही हों। इनमें से अधिकांश या तो मनोरंजन के लिए बनते हैं या गुमराह करने के लिए। हैरत है कि पढ़े-लिखे लोग भी फेक न्यूज को सच मान लेते हैं। इन्हें फारवर्ड कर जाने-अनजाने समस्या को और बढ़ा देते हैं। इससे गलत खबरों, गलत विचारों और अंतत: गलत फैसलों का दुष्चक्र शुरू हो जाता है।

इस अहम मुद्दे पर दैनिक भास्कर समूह और टाइम्स ऑफ इंडिया समूह ने मिलकर ‘कौन बनेगा, कौन बनाएगा’ के नाम से पहल शुरू की है। इसमें फिल्मों की सीरीज के जरिए फेक न्यूज के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाएगा। पाठकों को अखबार पढ़ने के महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा।

इस बारे में दैनिक भास्कर समूह के प्रमोटर, निदेशक गिरीश अग्रवाल कहते हैं कि संक्रमण की तरह फैल रही फेक न्यूज की बीमारी से बचाने के लिए दो सबसे बड़े मीडिया समूह एक साथ हैं। हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को साझा कर रहे हैं। हम लोगों को फेक न्यूज के खिलाफ जागरूक करेंगे। आज के समय हम सभी को खुद से यह सवाल करना चाहिए कि हम अपनी खबरें कहां से पाते हैं, उनका स्रोत क्या है।
बीसीसीएल (बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड) के प्रेसीडेंट-रेवेन्यू शिवकुमार सुंदरम कहते हैं कि गलत मैसेज फारवर्ड करने से सामाजिक तानाबाना कमजोर पड़ रहा है। बड़े अखबार समूह के तौर पर हमारी जिम्मेदारी है कि पाठक को सही खबर फॉलो करने के लिए जागरूक करें। हमें खुशी है कि इसमें दैनिक भास्कर के साथ हम भागीदार हैं। अखबारों को समाचारों का सबसे प्रामाणिक स्रोत माना जाता है।
कई रिसर्च से साबित हो चुका है कि पाठक उसे ही सच मानता है, जो अखबार में छपा होता है। लोग मोबाइल पर फारवर्ड खबर की सत्यता जांचने के लिए अगली सुबह के अखबार का इंतजार करते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

07 1579476934
इस पहल में पाठकों को अखबार पढ़ने के महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा।

from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NGDqvQ

Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com